हजारीबाग DC ने स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय ने मंगलवार को जिला समाहरणालय से स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न प्रखंडों के लिए रवाना किया।

यह रथ स्वच्छता संबंधी गतिविधियों में विद्यालयों को तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा एवं विद्यालयों में क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे की छोटी मोटी मरम्मत के कार्य में ऑन द स्पॉट सहयोग करेगा।

विद्यालयों में स्वच्छता सुविधाओं को बनाए रखने, उचित व्यवहार और जागरुकता को बनाए रखने के लिए विद्यालय  , शिक्षकों, बाल संसद, सरस्वती वाहिनी, पंचायती राज संस्थानों के सदस्यों आदि इस कार्य में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।

इस मौके पर उपायुक्त के अलावा प्रशिक्षु आईएएस रीना हंसदा, जिला शिक्षा पदाधिकारी पुष्पा कुजुर, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सुनीला लकडा, सहायक अभियंता नरेंद्र कुमार, समग्र शिक्षा अभियान के पदाधिकारी, सहायक साधन सेवी संजय कुमार तिवारी, विभिन्न प्रखंड से आए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, कस्तूरबा के वार्डन यूनिसेफ सहयोगी संस्था लीडस के रितेश कुमार एवं संजय कुमार उपस्थित थे।

Share This Article