हजारीबाग उपायुक्त ने कहा- होली में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

News Aroma Media
2 Min Read

हजारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में नगर भवन में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सोमवार को हुई।

बैठक में उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि होली के दौरान सोशल मीडिया पर भ्रामक ख़बरों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी। किसी भी तरह की खबर पर प्रतिक्रिया देने से पूर्व उसकी सत्यता की जांच कर लेना महत्वपूर्ण है।

प्रशासन एवं जनता के बीच बेहतर संवाद बनाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आमजन प्रशासन को किसी भी तरह की जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष अथवा स्थानीय पुलिस प्रशासन को दे सकते है, ताकि विधि व्यवस्था बनी रह सके रहे।

मौके पर पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने कहा कि होली और शब-ए-बारात त्यौहार के दौरान लोग आपसी सौहार्द, संयम,भाईचारगी के साथ परस्पर समझदारी के साथ त्यौहार मनाए।

- Advertisement -
sikkim-ad

प्रशासन बेवजह किसी पर कार्रवाई नहीं करना चाहती है। लेकिन विधि व्यवस्था अथवा किसी भी तरह की आसामाजिक गतिविधि पुलिस प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगी।

उन्होंने कहा किसी भी व्यक्ति के इच्छा के विरुद्ध रंग न लगाएं। होली के दिन शराबबंदी की मांग पर पुलिस अधीक्षक ने कहा शराब बंदी का निर्णय सरकार स्तर का मामला है।

लेकिन शराबियों या किसी भी तरह का नशापान कर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी।

Share This Article