हजारीबाग में खनन विभाग ने दो हाइवा किया जब्त

0
13
Advertisement

हजारीबाग: बरही चौक पर गुरुवार को जिला खनन विभाग के निरीक्षक अभिजीत कुमार ने स्टोन चिप्स से लदे दो हाइवा वाहन (जेएच 02 क्यू 5151 एवं जेएच 02 एएक्स 9976) को जब्त किया है। हालांकि, इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई।

खनन विभाग के पदाधिकारियों को देखते ही दोनों हाइवा वाहन के चालक भागने में सफल रहे। उक्त दोनों वाहनों को जब्त कर बरही थाना लाया गया।

इस बाबत जिला खनन निरीक्षक अभिजीत कुमार ने बताया कि स्टोन चिप्स से लदे दोनों वाहन को बरही चौक के समीपवर्ती तिलैया रोड में पकड़ा गया है।

किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। एक वाहन में एक नाबालिग किशोर मिला जो कुछ भी बताने से असमर्थ था। उसे नाबालिग समझ कर छोड़ दिया गया। दोनों हाइवा वाहन को जब्त कर मामले की छानबीन की जा रही है।