हजारीबाग: दो बेटियों के साथ बाइक (Bike) से गवाही देने जा रहे एक शख्स को पिकअप वैन (Pickup Van) से टक्कर मारकर हत्या की हत्या साजिश रचने वाला आरोपी के दारोगा अब Police की नजरों से बचता फिर रहा है।
हालांकि खबर है कि वह शहर में खुलेआम घूम (Roam Freely) रहा है। लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हो रहा है।
बताया जा रहा है कि वह बचने के लिए वकीलों से संपर्क भी साध रहा है। सूत्र बताते हैं कि मजीद आलम हजारीबाग Court और अधिवक्ता के आवास तक का चक्कर लगा रहा है।
बता दें कि केरेडारी से दो बेटियों के साथ मोटरसाइकिल से गवाही देने Hazaribagh आ रहे दारोगा मजीद आलम के ससुर को साजिश के तहत Pickup Van से 21 जून को टक्कर मारने के मामले में कटकमदाग थाना में मामला दर्ज किया गया है।
पिता ने स्वीकार किया आरोप
गिरफ्तारी (Arrest) के बाद मंसूर आलम ने कहा है कि इस साजिश को रचने में अपने दारोगा पुत्र मजीद आलम की सहमति ली थी जिसमें उसने कहा था कि इस घटना को अंजाम दे दिया जाए हम Police पदाधिकारी हैं सब कुछ संभाल लेंगे।
यह भी कहा है कि दारोगा के पिता मंसूर आलम ने ही नवीन गिरी को इस घटना को अंजाम देने के लिए तैयार किया था। इसके लिए उसे 100000 रुपए दिए गए थे।