झारखंड

चाईबासा में धर्मांतरण कर ईसाई बने परिवार की घर वापसी

चाईबासा: जिले के मझगांव प्रखंड अंतर्गत तरतरिया पंचायत के ग्राम मांगापाट (सिरासाई) गांव के रामचंद्र बांकीरा ने शुक्रवार को फिर से सरना धर्म (Sarna Dharma) में वापसी कर ली। रामचंद्र बांकीरा ने दो साल पहले पूरे परिवार के साथ ईसाई (Christian) धर्म अपना लिया था।

इस धर्म परिवर्तन को लेकर दोनों समुदायों के बीच काफी विवाद भी हुआ था। समाज के प्रबुद्ध लोगों के लगातार समझाने के बाद रामचंद्र बांकिरा सरना धर्म (Sarna Dharma) में वापसी के लिए तैयार हो गया।

विधि विधान से सभी को सरना धर्म में शामिल कराया

शुक्रवार की सुबह 8 बजे गांव के दियुरी बलदेव पिंगुवा तथा उनके सहयोगी जोमसुइम ने हल्दी, पानी, आम पत्ता, तुलसी पत्ता और लाल मुर्गे की बलि चढ़ाकर परिवार का शुद्धिकरण किया और इसके बाद विधि विधान से सभी को सरना धर्म (Sarna Dharma) में शामिल कराया।

इस अवसर पर लालमोहन बांकिरा, विनोद दिग्गी, कृष्णा पाट पिंगुवा ,जेना बांकिया, जोटेया बोयपाई, सायराम बांकिरा, समलाल बांकिरा, सिंगा पिंगुवा, चन्द्रमोहन बांकिरा, सुखमती बांकिरा सहित उपस्थित थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker