रामगढ़: जिले में आत्महत्या (Suicide) का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान परेशान है।
घटना सिर्फ इस बात को लेकर होनी बताई जा रही है कि युवक ने अपनी नई नवेली पत्नी को खेत में काम से जाने से मना कर उसके साथ रहने को कहा था। लेकिन नवविवाहिता (Newlyweds) ने उसकी एक न सुनी और इस विवाद के बाद युवती अपने दूसरे कमरे में सो गई।
इसी बीच युवक ने घर की कुंडी में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला गोला बरलंगा थाना (Gola Barlanga Police Station) क्षेत्र बुधवार का बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि उपरबरगा गांव निवासी Mahesh Mahato के 28 वर्षीय पुत्र अंगद महतो ने कथित तौर पर अपने घर के कुंडी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया
युवक का विवाह इसी वर्ष हुआ है। उसकी नवविवाहित पत्नी धान खेत में निकौनी करने जा रही थी, तो उसने पत्नी को खेत जाने से मना किया। इस बात को लेकर पति-पत्नी (Husband Wife) कहा-सुनी हो गई थी।
इस बात से नाराज अंगद ने मंगलवार की देर रात को अपने कमरे में लगे कुंडी से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। विवाद के बाद उसकी पत्नी दूसरे कमरे में सोने के लिए चली गई।
सुबह काफी आवाज लगाई अनहोनी की आशंका उसके दरवाजे को खोला गया तो अंदर अंगद का शव कुंडी से लटका हुआ था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए Sadar Hospital रामगढ़ भेज दिया है। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।