चाईबासा : पति जामदार चांपिया ने एक 8 साल के बच्चे गोविंद चांपिया का अपहरण कर लिया था।
बच्चे के पिता गाली चांपिया ने जामदार के खिलाफ अपहरण का केस थाने में दर्ज कराया था।
जब इस बात की जानकारी पत्नी कायरी चांपिया को हुई तो पति की घिनौनी करतूत से दुखी होकर उसने गुरुवार की देर शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
जामदार की तलाश कर रही पुलिस
मामला चाईबासा (Chaibasa) के गुवा थाना (Police Station) क्षेत्र के नुइया गांव का है।
सूचना मिलने पर गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव घटनास्थल पहुंच। जांच कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया।
कह बताया कि आरोपी जामदार चांपिया के विरुद्ध अपरहण का मामला दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश जारी है।