चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत तुम्बाहाका जंगल में नक्सलियों (Maoists) के खिलाफ चलाए जा रहे हैं सर्च ऑपरेशन के बीच शुक्रवार को आईईडी विस्फोट (IED Blast) हुआ।
इस घटना में कोबरा के 2 जवान बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची भेजने की तैयारी की जा रही है।
बीते कई दिनों से चल रहा है सर्च ऑपरेशन
इस पूरे मामले की पश्चिम सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने पुष्टि की है। बता दें कि सुरक्षाबलों द्वारा इस क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार नक्सलियों के विरुद्ध ऑपरेशन (Opreation) चलाया जा रहा है।
बीते 11 जनवरी को एक IED विस्फोट हुआ था जिसमें कई जवान घायल हुए थे, उसके दूसरे दिन 12 जनवरी को भी इसी इलाके में एक ब्लास्ट हुआ था जिसमें तीन जवान जख्मी हो गए थे।
बीते कुछ दिनों से इस इलाके में CRPF, कोबरा, जगुआर और जिला पुलिस के जवान लगातार नक्सल विरोधी अभियान (Anti naxal campaign) चला रहें है।