देवघर: जिले (District) में एक छात्रा के पैर काटे जाने के मामले में पुलिस (Police) की ओर से उसका बयान मोबाइल फोन (Mobile Phone) पर रिकॉर्ड करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।
हैरानी की बात है कि बयान भी जो रिकॉर्ड (Record) किया गया, उसे किसी पुरुष पुलिसवाले ने रिकॉर्ड नहीं किया है। वहीं, इस मामले में पुलिस 72 घंटे बीत जाने के बाद भी खुलासा नहीं कर सकी है।
हालांकि कार्रवाई करते हुए एक अप्राथमिक अभियुक्त (Primary Accused) सुमन कुमार नामक युवक को जेल भेज दिया है। इस युवक को केवल कॉल डिटेल के आधार पर पकड़ा गया है।
जबकि पीड़िता की अभी तक मेडिकल रिपोर्ट (Medical Report) नहीं आई है। बता दें कि मामला जसीडीह थाना (Jasidih Police Station) क्षेत्र के केनमनकाठी-गंजोरा रेलवे ट्रैक (Kenmankathi-Ganjora Railway Track) का है।
जहां पर छात्रा का पैर काटे जाने का मामला सामने आया था। नाबालिग छात्रा का अब दो बार बयान लिया जा चुका है।
छात्रा से पूछताछ जारी
वहीं, जसीडीह थाना (Jasidih Police Station) प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह ने कहा कि अब तक के जांच में संलिप्त एक आरोपी (Accused) को जेल भेज दिया गया है। दूसरे किसी और का नाम सामने नहीं आया है। ऐसे में छात्रा से बार-बार पूछताछ की जा रही है।