पलामू में स्कूल के प्रिंसिपल ने मासूम को गर्म लोहे के रॉड से दागा

News Alert
2 Min Read

मेदिनीनगर: जिले के हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य बाजार में स्थित लक्ष्मी शिशु वाटिका प्ले स्कूल (Laxmi Shishu Vatika Play School) के प्रिंसिपल ने एक मासूम छात्र अब्दुल समद को न सिर्फ बेरहमी से पीटा बल्कि, गर्म लोहे के रॉड से कमर के नीचे के दाग दिया।

छात्र के पिता मोहम्मद असलम ने हुसैनाबाद महिला एवं बाल संरक्षण थाना में लिखित शिकायत (Written complaint) दर्ज कराई है।

आवेदन में कहा है कि उनका बेटा अब्दुल समद लक्ष्मी शिशु वाटिका प्ले स्कूल, जो नगर पंचायत के SBI Bank के समीप स्थित है, कक्षा UKG में पढ़ता है।

आरोपित प्रिंसिपल और विद्यालय प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

मंगलवार की सुबह स्कूल गया था, जब घर लौटा तो वह कमर पकड़ कर जोर-जोर से रोने लगा और बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल शशिकेश कश्यप उर्फ़ डिक्कू कश्यप ने गर्म लोहे (Hot iron) के रॉड से दो-तीन जगह दाग दिया है। इस घटना के बाद बच्चा दर्द से तड़पता रहा और अभी तक काफी डरा-सहमा हुआ है।

इस संबंध में महिला थाना के ASI Nand Kumar Ram ने बताया कि लिखित शिकायत छात्र के अभिवावक द्वारा दी गई है। मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आरोपित प्रिंसिपल और विद्यालय प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article