झारखंड

रांची रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का लोकार्पण

रांची: Ranchi Railway Station : रांची रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को फुट ओवरब्रिज का लोकार्पण सांसद संजय सेठ और विधायक चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह ने किया।

स्टेशन पर 6.1 मीटर चौड़े फुट ओवरब्रिज से सभी प्लेटफार्म जुड़ गए। साथ ही नए फुट ओवरब्रिज से यात्री स्टेशन से सीधे पार्किंग तक जा सकेंगे।

डीआरएम प्रदीप गुप्ता की मौजूदगी में सांसद और विधायक ने स्टेशन पर उपलब्ध अन्य यात्री सुविधाओं को देखा और सराहना की।

फुट ओवरब्रिज के प्लेटफार्म संख्या दो और तीन से सर्कुलेटिंग एरिया तक विस्तारीकरण के फलस्वरूप यात्रियों को प्लेटफार्म तक जाने व आने में काफी सहूलियत होगी। इस फुट ओवर ब्रिज की चौड़ाई 6.1 मीटर है।

मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक सतीश कुमार, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) अमित कंचन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अवनीश, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आदित्य कुमार चौधरी, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता ( ट्रेक्शन ) एआर दास, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता एस उरांव, मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रशांत यादव, मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी डॉ देवराज बनर्जी समेत अन्य मौजूद थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker