झारखंड

गुमला व्यवहार न्यायालय में स्पेशल इंवेस्टिगेशन एंड प्रोसेक्यूशन यूनिट का उद्घाटन

गुमला: जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार चंधरियावी व पुलिस अधीक्षक डा. एहतेशाम वकारीब ने संयुक्त रूप से गुरुवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में स्पेशल इंवेस्टिगेशन एंड प्रोसेक्यूशन यूनिट (Special Investigation and Prosecution Unit) का उद्घाटन किया।

इस यूनिट की उपयोगिता पर चर्चा करते हुए चंद्ररियाबी ने कहा कि इस इकाई का मूल काम अनुसंधान में गुणात्मक सुधार लाना तथा सजा दर अधिक से अधिक सुनिश्चित कराना है।

मामलों के निष्पादन में आएगी तेजी

उन्होंने कहा कि हमारी व्यवस्था पेपरलेस (Paperless) की ओर बढ़ रही है। पहले वारंट व सम्मन आदि भेजने में समय की बर्बादी होती थी। गवाहों को बुलाने के लिए काफी कठिनाईयां होती थी।

उन्होंने कहा कि 80-90 किमी दूर जिले के थाना में पेपर पहुंचाने में काफी समय लग जाता है। इसके बाद तामिला कराना पड़ता है। अब इस ईकाई के माध्यम से सारी सूचनाएं सेकेंडों में चली जाएगी।

इससे मामलों के निष्पादन (Execution) में तेजी आएगी। SP डा. एहतेशाम वकारीब ने कहा कि विशेष अनुसंधान एवं अभियोजन इकाई से लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन, बेहतर अनुसंधान व ज्यादा से ज्यादा अपराधियों को सजा दिलाने में काफी मददगार साबित होगी।

इस मौके पर Judge in Charge प्रणव कुमार, DSP (मुख्यालय) प्राण रंजन, Sergeant Major प्रणव कुमार के अलावा न्यायिक व पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker