जमशेदपुर: स्थानीय लोगों के लिए खुशखबरी। दक्षिण पूर्व रेलवे से मिल रही जानकारी के अनुसार, बेलपहाड़ स्टेशन (Belpahar Station) पर चार जोड़ी इंपॉर्टेंट ट्रेनों का स्टॉपेज (Important Trains Stoppage ) होगा।
रेलवे ने इसकी स्वीकृति दे दी है। हावड़ा CSMT मुंबई के Up and Down Train का 15 जुलाई से ठहराव होगा।
इसी तरह टाटा इतवारी और इतवारी टाटा को 16 जुलाई से, पटना राजेंद्रनगर दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन के अप और डाउन ट्रेन का ठहराव भी 15 जुलाई से होगा। टाटा बांसपानी अप और डाउन ट्रेन (Tata Banspani Up and Down Train) का ठहराव होगा।
बेलपहाड़ स्टेशन पर इन ट्रेनों का स्टॉपेज
12810 हावड़ा-सीएसएमटी (मुंबई) मेल
12809 सीएसएमटी (मुंबई)-हावड़ा मेल
18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस
18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस
13288 राजेंद्र नगर-दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस
13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस
18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस।