जमशेदपुर: कोरोना (Corona) के कारण जिले में तीन दिनों बाद फिर एक पॉजिटिव की मौत हो गई। मृतक सोनारी निवासी 75 वर्षीय पुरुष है। उसे 15 जुलाई को तबीयत खराब होने पर टीएमएच में भर्ती कराया गया था।
इससे पहले 12 जुलाई को जिले में एक मौत हुई थी। शनिवार को 15 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। मरीजों में टेल्को के 4, साकची के 2, बारीडीह के 2, कदमा के 2, गोविंदपुर, सोनारी, बिष्टूपुर और मुसाबनी से एक-एक मरीज मिले।
RTPCR से 59 सैंपल की जांच में 8, ट्रूनेट से 6 सैंपल की जांच में 2 और रैपिड से 310 सैंपल की जांच में 5 पॉजिटिव मिले हैं। दूसरी ओर, 12 मरीज स्वस्थ (12 Patients Healthy) हुए।
सार्वजनिक स्थलों पर सावधानी के निर्देश दिये
सर्विलांस टीम ने 400 सैंपल एकत्र किए, जांच 375 सैंपल की हुई है। इधर, कोरोना के मामले लगातार बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।
विभाग की ओर से कोरोना जांच (Corona Test) में तेजी लाने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये जा रहे हैं। इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों पर सावधानी के निर्देश दिये हैं।