जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र में आजादनगर रोड नंबर – 15 निवासी जनता आरा ने पति बारिस कॉलोनी रोड नंबर-5 निवासी इरशाद आलम तथा साबिया बेगम, गुड़िया इमरान उर्फ बिल्ला और फरियाद आलम के खिलाफ Court में शिकायतवाद देकर मानगो थाने में दहेज प्रताड़ना (Dowry harassment) का मामला दर्ज कराया है।
जनता आरा ने आरोप लगाया है कि शादी के कुछ माह बाद से से पति और ससुसराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे। वे दहेज में लाखों रुपए की मांग करने लगे।
पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई
विरोध करने पर उसे शारीरिक और मानसिक (Physical and Mental) रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। इसकी जानकारी महिला ने मायके वालों को दी।
समझाने के बाद भी ससुराल वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और वह मायके चली गई। फिर कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराई, जिसके आधार पर Police मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।