जमशेदपुर: चक्रधरपुर मंडल से गुजरने वाली 21 ट्रेनें 25 अप्रैल तक रद्द रहेंगी, ये ट्रेन 21 अप्रैल से लेकर कुल पांच दिन रद्द रहेगी।
खड़गपुर रेल मंडल में 23 अप्रैल को प्रीनन इंटर लॉकिंग और 24 अप्रैल को नन इंटर लॉकिंग का कार्य कर खड़गपुर हुबली स्टेशनों के बीच बिछाई गई थर्ड लाइन को मेन लाइन से जोड़ने के कारण रेलवे ने यह मेगा ब्लॉक लिया है।
18 घंटे के इस मेगा ब्लॉक के कारण खड़गपुर स्टेशन से गुजरने वाली 64 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है।
टाटा-इतवारी पैसेंजर ट्रेन चलेगी जल्द
टाटानगर स्टेशन से इतवारी पैसेंजर का परिचालन जल्द शुरू होगा। चक्रधरपुर रेल मंडल ने मार्च 2020 से बंद टाटा इतवारी पैसेंजर शुरू करने का प्रस्ताव दक्षिण पूर्व जोन में भेजा है।
ट्रेन शुरू होने से कोल्हान, ओडिशा, व छत्तीसगढ़ के सैकड़ों यात्रियों को आवागमन में सहूलियत होगी। कोरोना शुरू होने के बाद से टाटा-बरकाकाना पैसेंजर व धनबाद की स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का परिचालन बंद है।
13 से चंद्रपुरा, पारसनाथ और हजारीबाग में रुकेगी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
पुरी-दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 13 अप्रैल से झारखंड के चंद्रपुरा, पारसनाथ और हजारीबाग रोड स्टेशन पर रुकने लगेगी। सोमवार शाम यह आदेश स्टेशनों पर भेजा गया है।
ताकि तीनों स्टेशनों के लिए यात्रियों की टिकट बुकिंग हो सके। कोरोना फैलने पर 22 मार्च 2020 से पुरुषोत्तम का तीनों स्टेशनों पर ठहराव बंद कर दिया गया था।
यात्रियों की मांग पर फिर से शुरू किया जा रहा है। अब चंद्रपुरा, पारसनाथ और हजारीबाग रोड स्टेशन पर पुरुषोत्तम के अप-डाउन में रुकने से यात्रियों के आवागमन सहूलियत होगी।