मंत्री चंपई सोरेन की अचानक खराब हुई तबीयत

0
17
Advertisement

जमशेदपुर: राज्य सरकार के परिवहन एवं आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन की तबीयत सोमवार को अचानक खराब हो गयी।

जानकारी के अनुसार उन्हें उल्टी और दस्त की शिकायत होने के बाद तत्काल टाटा मैन हॉस्पिटल (टीएमएच )में भर्ती कराया गया है।

इसकी वजह उन्हें लू लगना बताया जा रहा है । गर्मी में मंत्री अपने क्षेत्र और राज्य के भ्रमण थे। उसी बीच वह लू की चपेट में आ गये।

केबिन में डॉक्टरों की निगरानी मे हैं

फिलहाल वह अस्तपाल के केबिन में डॉक्टरों की निगरानी मे हैं। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है, ताकि उनके स्वास्थ्य में जल्द सुधार हो सके ।

मंत्री चंपई सोरेन की खराब तबीयत की सूचना मिलते ही घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन, लालटु महतो, गोपाल महतो, धनाई मुर्मू, पिंटू रजक सहित कई नेता मिलने पहुंचे।