जमशेदपुर: घाघीडीह सेंट्रल जेल का 12 सदस्यीय टीम ने औचक निरीक्षण किया। एसएसपी डॉ एम तमिलवानन, सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, एडीएम लॉ एण्ड ऑर्डर, एसडीओ धालभूम संदीप कुमार मीणा, 20 पुलिस अधिकारी, 30 लेडी कॉन्स्टेबल और 120 जवानों ने जेल के औचक निरीक्षण में हिस्सा लिया।
सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी वाली 14 सदस्यीय टीम ने सोमवार की सुबह छह बजे से 10:30 बजे तक पूरे जेल के एक-एक वार्ड की तलाशी ली।
इस दौरान पुलिस द्वारा कई आपत्तिजनक सामान जब्त किए गए हैं। इनमें 11 चाकू, 14 कैंची कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है।
जिन वाडों की तलाशी ली गई है, उनमें ए से लेकर एफ तक का वार्ड एवं महिला खंड के सभी कमरे शामिल हैं।
जब्त किए गए सामानों में टीना का चाकू 11 पीस, 14 पीस कैंची, फूल तोड़ने वाला नुकीला सामान एक थैला के अलावा बीड़ी और माचिस जब्त किये गये हैं।
एसएसपी के मुताबिक यह नियमित निरीक्षण है। इस दौरान इस बात का पता लगाया जाता है कि बंदियों के पास किस तरह के आपत्तिजनक सामान और कितने मात्रा में हैं।