जमशेदपुर: पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बारिश और भूस्खलन (Heavy Rain and Landslide) के कारण रेलवे ने ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस को रद्द (Rishikesh-Puri Utkal Express Cancel) कर दिया है। शुक्रवार को इसे लेकर रेलवे ने सर्कुलर जारी किया है.
रद्द होने वाली उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन 15 और 16 जुलाई को टाटानगर रेलवे स्टेशन Tatanagar Railway Station() नहीं आएगी। 13 और 14 जुलाई को ट्रेन को रद्द किया गया है। इसके अलावा आठ ट्रेनों को भी रद्द किया गया है।
बारिश और भूस्खलन की घटना को देखते हुए इस तरह के कदम उठाए गए हैं। इसके अलावा नयी दिल्ली की ओर से आने वाली ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित है। कई स्थानों पर ट्रेनों को रोककर चलाया जा रहा है।
नई ट्रेनों की मांग
मद्रासी सम्मेलन का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को सांसद विद्युत वरण महतो से मिला। उन्हें एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें टाटानगर से चेन्नई के लिए नयी ट्रेन और टाटानगर से बेंगलुरु के लिए साप्ताहिक ट्रेन चलाने की मांग की गई प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सम्मेलन मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष एमएसवी शिवा ने किया।
उन्होंने सांसद से मांग की कि रेलमंत्री से मिलकर वे उक्त ट्रेन का परिचालन शुरू करवाएं। प्रतिनिधिमंडल में सचिव एस श्रीराम, AR गोपालन, MSC शिवा व अन्य शामिल थे। सांसद ने रेल मंत्री (Railway Minister) से बात करने का आश्वासन दिया।