झारखंड

झारखंड जनता दल का 16 अक्तूबर को JDU में हो जाएगा विलय

जमशेदपुर: झारखंड जनता दल का विलय आगामी (Jharkhand Janata Dal merger upcoming) 16 अक्तूबर को JDU में कर दिया जायेगा।

इसके लिये राजधानी रांची के कार्णिवाल हॉल (Jharkhand Janata Dal merger upcoming) में एक भव्य समारोह का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में पूरे राज्य से भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे।

इस बात की घोषणा झारखंड जनता दल के केंद्रीय अध्यक्ष (Central President of Jharkhand Janata Dal) गौतम सागर राणा ने रविवार को बिष्टुपुर स्थित निर्मल गेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में (Press Confrence) की।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पूरे देश में भाजपा सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रही है।

भाजपा का कहना है कि सिर्फ हिंदू ही राष्ट्रवादी हैं, जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। इसके लिये जनता और विपक्ष को एकजुट करने का काम किया जा रहा है। समान विचारधारा वाली पार्टी को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

पूंजीवाद, बेरोजगारी (Unemployment) और घटिया सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ यह एक वैचारिक लड़ाई है।

कहा-बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भाजपा से नाता तोड़कर एक बेहतर संदेश दिया है

गौतम सागर राणा ने कहा कि बिहार के CM नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भाजपा से नाता तोड़कर पूरे राष्ट्र में एक बेहतर संदेश दिया (Gave a Better Message to the Nation) है।

वर्तमान राजनीतिक परीपेक्ष्य में समय की मांग को समझते हुये झारखंड जनता दल का ( Jharkhand Janata Dal) जदयू में विलय करने का निर्णय लिया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker