झारखंड

झारखंड JDU ने सत्यपाल मलिक को समन भेजने और पूछताछ का किया विरोध

रांची: झारखंड की JDU इकाई ने जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) को CBI द्वारा समन भेजने और पूछताछ करने के मामले का जमकर विरोध किया है।

पार्टी के नेताओं ने राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक (Albert Ekka Chowk) पर विरोध जताते हुए कहा कि जब तक देश में सच बोलने वाले पर कार्रवाई की जाएगी, तब तब जनता दल यूनाइटेड (JDU) आवाज उठाती रहेगी।

PM को सवाल का देना चाहिए जवाब

JDU के प्रदेश महासचिव सरवन कुमार ने बताया कि वर्ष 2019 में पुलवामा में हुई घटना को लेकर जो खुलासा तत्कालीन सत्यपाल मलिक कर रहे हैं, उस पर प्रधानमंत्री मौन हैं। जवाब देना चाहिए।

प्रवक्ता सागर कुमार ने कहा कि वर्ष 2019 में पुलवामा की घटना पर जिस तरह से राजनीति की गई है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

अगर केंद्र सरकार ने पूरे मामले पर उचित जवाब नहीं दिया और उनके दोषी होने का प्रमाण मिलता है तो सभी विपक्षी दल एकजुट होकर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी करेंगे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker