जॉब्स

Jharkhand Job : रेलवे में नौकरी तलाश रहे खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर, इस तरह करें आवेदन

विभिन्न खेल कोटे में आवेदन कर हासिल करें रेलवे में नौकरी, 25 साल तक खिलाड़ी कर सकते हैं आवेदन

Jharkhand Job : रांची/जमशेदपुर: दक्षिण-पश्चिम रेलवे में नौकरी के लिए के लिए खिलाड़ियों के लिए बेहतर अवसर का सृजन किया गया है।

दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने खिलाड़ियों को खेल कोटे से 21 पदों पर नियुक्ति (Jharkhand Job) के लिए सूचना जारी की गई है।

इसमें एथलीट, क्रिकेट, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, चेस, पॉवर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग, टेबल टेनिस, हॉकी, स्विमिंग, गोल्फ से जुड़े महिला-पुरुष खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं।

Jharkhand Job : रेलवे में नौकरी तलाश रहे खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर, इस तरह करें आवेदन

इस बहाली प्रक्रिया में एससी-एसटी, ओबीसी के लिए किसी तरह का कोई आरक्षण नहीं है। आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग को 500 रुपये और एससी-एसटी, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी को 250 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च तय की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी www.rrchubli.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 से 25 साल तक तय की गई है। अभ्यर्थियों के पास मैट्रिक, आईटीआई से लेकर स्नातक की डिग्री के साथ राट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर दक्षता व खेल उपलब्धि का प्रमाण होना अनिवार्य है।

चयन प्रक्रिया के दौरान आवेदन करने वाले खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जाएगा। ट्रायल कमेटी द्वारा गेम स्किल और फिजिकल फिटनेस, खेल उपलब्धि और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर अंक दिए जाएंगे।

Jharkhand Job : रेलवे में नौकरी तलाश रहे खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर, इस तरह करें आवेदन

इस तरह करें आवेदन

रेलवे ने खिलाड़ियों से ऑनलाइन आवेदन मांग है। इसके लिए इच्छुक खिलाड़ी वेबसाइट www.swr.indianrailways.gov.in या www.rrchubli.in पर जाकर विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

तीन कैटेगरी में बांटा

Category A : इस श्रेणी वैसे खिलाड़ियों को रखा गया है जो सीनियर के तौर पर ओलंपिक खेल में शिरकत किये हो।

Category B : इस श्रेणी में विश्व कप जूनियर, युवा, सीनियर, विश्व चैंपियनशिप जूनियर एवं सीनियर वर्ग, एशियाई खेल सीनियर वर्ग, कॉमनवेल्थ गेम्स सीनियर वर्ग, यूथ ओलंपिक, चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी, थॉमस एवं उबर कप बैडमिंटन में शामिला खिलाड़ियों को रखा गया है।

Category C : इस श्रेणी में कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप जूनियर एवं सीनियर, एशियाई चैंपियनशिप, एशियाई कप जूनियर एवं सीनियर वर्ग, दक्षिण एशियाई संघ खेल सीनियर वर्ग, यूजिक वर्ल्ड रेलवे चैंपियनशिप सीनियर वर्ग एवं विश्व विश्वविद्यालय के खेल में शिरकत और प्रमाणपत्र का होना भर्ती के लिए अनिवार्य है।

Jharkhand Job : रेलवे में नौकरी तलाश रहे खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर, इस तरह करें आवेदन

यहां देखें इन पोस्ट के लिए निकली बहाली

  • खेल का नाम : प्रतिस्पर्धा व पोजिशन : पद
  • क्रिकेट (महिला) : बायें हाथ का स्पिनर : एक
  • ओपन बेट्समैन : एक
  • ऑफ स्पिनर सह बेट्समैन : एक
  • मिडियम पेसर : एक
  • विकेट कीपर : एक
  • क्रिकेट (पुरुष) : लेफ्ट आर्म स्पिनर : एक
  • ओपनिंग बेट्समैन : एक
  • लेग स्पिनर : एक
  • एथलेटिक्स : जेबलिन थ्रो : एक
  • बास्केटबॉल (महिला) : पावर फॉरवर्ड : एक
  • बैडमिंटन (पुरुष) : सिंगल व डबल : एक
  • चेस (महिला) : शतरंज : एक
  • पावर लिफ्टिंग (पुरुष) : 74 किमी : एक
  • वेट लिफ्टिंग (पुरुष) : 102 किग्रा : एक
  • टेबल टेनिस (पुरुष) : सिंगल व डबल : एक
  • हॉकी (पुरुष) : गोलकीपर : एक
  • हाफ बेक : एक
  • फॉरवर्ड : एक
  • स्वीमिंग (पुरुष) : 50/100/200 मीटर फ्रीस्टाइल : एक
  • गोल्फ (पुरुष) : गोल्फ : एक

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker