रांची में यहां राशन डीलर दे रहा था कम राशन, प्राथमिकी दर्ज

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: प्रखंड के अरसंडे पंचायत के राशन दुकानदार मुकेश कुमार के खिलाफ कम राशन देने की शिकायत की गई थी।

बीएसओ सजीत कुजूर जांच में शिकायत सही पाया और प्राथमिकी दर्ज कराई है।

इसके अतिरिक्त डीलर शंकर सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, अमल चंद्र डे, मोहम्मद वाहिद और अनिल केशरी के खिलाफ पिछले माह कार्रवाई की गई थी।

राशन वितरण में अनियमितता के आरोप में अरसंडे निवासी पीडीएस दुकानदार मुकेश कुमार सहित अन्य दुकानदारों का लाइसेंस निलंबित किया जा चुका है।

एक माह का राशन देकर दो माह की इंट्री कराने का आरोप है

इधर, डीलर मुकेश कुमार के राशन का उठाव अरसंडे की रेणु सिंह द्वारा किया गया। बीएसओ के अनुसार रेणु सिंह ने शिकायत की थी कि राशन वितरण करते समय निलंबित दुकानदार उनकी दुकान पर बैठे रहते हैं, इससे राशन वितरण कार्य प्रभावित हो रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

रेणु की शिकायत पर बीएसओ सजीत कुजूर ने निरीक्षण किया तो मामला सही पाया। इसके बाद मुकेश के खिलाफ कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

ज्ञात हो कि निलंबित किए गए पीडीएस दुकानदारों पर कम राशन देने, अंगूठा लगवा कर राशन नहीं देने और एक माह का राशन देकर दो माह की इंट्री कराने का आरोप है।

Share This Article