झारखंड

झारखंड के मानस ने नेशनल कैडेट जूडो चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

इस प्रतियोगिता में 81 किग्रा वर्ग में मानस (Manas) ने फाइनल बाउट (Final Bout) में राजस्थान के प्लेयर को हरा कर यह मेडल जीता

रांची : कर्नाटक (Karnataka) में 5 जुलाई से चल रही नेशनल कैडेट जूडो चैंपियनशिप 2023 (National Cadet Judo Championship 2023) में झारखंड को रविवार को एक रजत पदक मिला।

इस प्रतियोगिता में 81 किग्रा वर्ग में मानस (Manas) ने फाइनल बाउट (Final Bout) में राजस्थान के प्लेयर को हरा कर यह मेडल जीता।

इससे पूर्व उसने हरियाणा (Haryana), मणिपुर (Manipur) और दिल्ली (Delhi) के प्लेयर को परास्त कर फाइनल का सफर तय किया था। प्रतियोगिता का समापन 10 जुलाई को होगा।

झारखंड राज्य से ओलंपिक लेवल में पदक दिलाने के लिए प्रयासरत

मानस के प्रदर्शन पर झारखंड जूडो संघ (Jharkhand Judo Federation) के अध्यक्ष केएन त्रिपाठी एवं महासचिव परीक्षित तिवारी ने शुभकामनाएं दी हैं।

उम्मीद जताते कहा कि इससे भविष्य में झारखंड के लिए दूसरे और भी बच्चे पदक लाने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

परीक्षित तिवारी के मुताबिक झारखण्ड जूडो संघ के निरंतर प्रयासों से झारखंड के प्लेयर नेशनल लेवल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।

राज्य को मेडल दिलवा रहे हैं। आने वाले समय में संघ अपने प्रयासों से देश को झारखंड राज्य से ओलंपिक लेवल में पदक दिलाने के लिए प्रयासरत है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker