खूंटी: बिरसा कॉलेज (Birsa College) परिसर से बुधवार को मतदान कर्मियों को कलस्टर और बूथ के लिए रवाना किया गया। तोरपा कर्रा और रनिया के 485 मतदान दलों को रवाना किया गया।
मतदान कर्मियों की रवानगी के पूर्व अधिकारियों और कर्मचारियों से डीसी ने मतदान कार्य में लगाये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को निर्भीक होकर निर्वाचन कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया।
485 मतदान दलों को किया गया रवाना
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत डिस्पैच सेंटर से कुल 485 मतदान दलों को विभिन्न कलस्टर-मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया।
इनमें कर्रा प्रखंड के 220 मतदान केंद्रों के लिए 462 मतदान दल और तोरपा प्रखंड के 186 मतदान केंद्रों के लिए 264 मतदान दल तथा रनिया प्रखण्ड के 79 मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए।
दस प्रतिशत रिजर्व मतदान कर्मियों को भी प्रखंड स्तरीय कलस्टर भेजा गया, जहां आवश्यकतानुसार उनका उपयोग किया जाएगा।
कलस्टर में आवासन करने वाले मतदान कर्मियों को बृहस्पतिवार को तड़के संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जाएगा।
403 भवनों में बनाये गये हैं 485 मतदान केंद्र
द्वितीय चरण के तहत होने वाले निर्वाचन में कुल 403 भवनों में 485 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। इनमें कर्रा प्रखंड के 182 भवनों में 220 मतदान केंद्र, तोरपा प्रखण्ड के 157 भवनों में 186 मतदान केंद्र और रनिया प्रखंड के 64 भवनों में 79 मतदान केंद्र बनाये गये हैं।
तीनों प्रखंडों में कुल 19 कलस्टर केंद्र बनाये गये हैं। इनमें कर्रा प्रखंड में आठ, तोरपा प्रखण्ड में आठ और रनियाा प्रखंड में तीन कलस्टर बनाये गये हैं।
तीनों प्रखंडों में पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या अधिक
जिन पंचायतों में 19 मई को वोट डाले जायेंगे, उन तीनों प्रखंडों तोरपा, कर्रा और रनिया में पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है।
जिले में जहां पुरुष मतदातओं की संख्या 91929 और वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 94051 है। कर्रा में प्रखंड में 41526 पुरुष मतदाता हैं, वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 41715 है।
तोरपा प्रखण्ड के 35060 की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या 36954 है, जबकि रनिया प्रखण्ड के 15343 पुरुष मतदाता और 15382 महिला मतदाता हैं।