खूंटी: जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की अप्रत्याशित मूल्य वृद्धि और आसमान छूती महंगाई के विरोध शनिवार को साइकिल रैली निकाली गयी।
कांग्रेस साइकिल और पैदल जिला कार्यालय से केंद्र सरकार के विरोध में नारा लगाते हुए पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमत और महंगाई को काबू करने की मांग कर रहे थे।
कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।
रैली नेताजी चौक से भगत सिंह चौक, डाकबंगला रोड होते वापस जिला कार्यालय में तक पहुंची। रैली का नेतृत्व जिलाध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी ने किया।
रैली में प्रदेश कार्यक्रम प्रभारी सुंदरी तिर्की और रमेश उरांव उपस्थित थे।
बाद में कांग्रेस नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार की विफलताओं को बताया और कहा कि महंगाई के विरोध में कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा।
साइकिल रैली में प्रवक्ता ओम प्रकाश मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ मुंडा, महासचिव पीटर मुंडू, डॉक्टर अनिल बड़ाईक, जिला उपाध्यक्ष पुनीत हेमरोम, दानियाल कुल्ला, प्रकाश केरकेट्टा आदि शामिल थे।