खूंटी: तोरपा कर्रा पथ पर छाता नदी के समीप खेत में बैल चरा रही एक 18 वर्षीया युवती से शनिवार को दिन में एक युवक ने दुष्कर्म (Rape) का प्रयास किया।
खेत में युवती को पटककर गिरा दिया और उसके साथ गलत करने का प्रयास करने लगा।
युवती ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी अस्मत बचाने के लिए युवक से भिड़ गई। युवती ने धक्का मार कर खुद को युवक के चंगुल से छुड़ाया,उसके मुंह पर मुक्का जड़ा और शोर मचाने लगी।
ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पीटाई कर दी
शोर सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग उसे दौड़ाने लगे। लोगों का आता देख युवक (Young boy) भागने का प्रयास करने लगा। इस क्रम में गिरकर युवक चोटिल हो गया।
ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पीटाई कर दी। इस घटना से लोग काफी आक्राशित (Offended) हो गये थे। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी Satyajit Kumar ने युवक को अपने कब्जे में ले लिया। युवक ने अपना नाम Ajay Singh बताया है।
पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज
पीड़िता के अनुसार वह दोपहर में College से लौटने के बाद बैल चराने खेत गयी थी। तभी एक युवक आकर पीछे से पकड़कर उसका मुंह दबा दिया।
खेत में पटककर दुष्कर्म (Rape) का प्रयास करने लगा। किसी तरह धक्का-मुक्की कर पीछा छुड़ाई।
इधर, ग्रामीणों की पिटाई से घायल युवक का पुलिस ने अस्पताल में इलाज कराने के बाद थाना ले गई। पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।