झारखंड

खूंटी बाबा आम्रेश्वर धाम को हरा-भरा बनाने के लिए हुआ पौधरोपण

खूंटी: झारखंड के प्रसिद्ध बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के सौजन्य से शनिवार को पौधा रोपण अभियान चलाया गया।

इसमें खूंटी के गायत्री परिवार के सदस्यों ने भी सहयोग किया। अभियान के तहत आम्रेश्वर धाम परसिर में कल्पतरु, आम, नीम, अमरूद, बेल सहित कई तरह के पौधे लगाये गये।

मौके पर समिति के अध्यक्ष लाल ज्ञानेंद्र नाथ शाहदेव ने कहा कि बाबा धाम प्रबंध समिति शुरू से ही धाम परिसर को हरा-भरा बनाने और पर्यावरण संरक्षण को लेकर सक्रिय है।

उन्होंने कहा कि आज के हालात में हर नागरिक को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।

समिति के वयोवृद्ध सदस्य मुनीनाथ मिश्रा ने कहा कि पौधा रोपण करना सिर्फ सरकार का ही काम नहीं है, इसमें सभी की भागीदारी जरूरी है।

समिति के महामंत्री और सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने कहा से मानव ही नहीं सभी जीव-जंतुओं की रक्षा का एकमात्र उपाय है पर्यावरण की रक्षा करना।

पर्यावरण संरक्षण अधिक से अधिक पेड़ लगाकर ही किया जा सकता है।

मौके पर रमेश मांझी, सुखदेव भगत, महेंद्र अग्रवाल, देवेंद्र कश्यप, कैलाश भगत, महेंद्र भगत, प्रेमचंद महतो, जगदीश नाग, संतोष पोद्दार, दुर्गा भगत, राजू भगत, प्रहृलाद साहू, मिथिलेश ठाकुर, अभय प्रधान, सत्यजीत कुंडू, पायत्रर परिवार के बालमुकुंद कश्यप, सीमा सिंह, ब्यूटी मिश्रा, गौरा देवी, संदीप लोहरा, अशोक कुमार सहित अन्य ने पौधा रोपण किया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker