खूंटी में गाइडलाइन के अनुसार रामनवमी मनाने की अपील

0
15
Advertisement

खूंटी: सरहुल और रामनवमी को लेकर खूंटी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में दोनों पर्व आपसी सौहार्द्र और भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सैयद रियाज अहमद ने लोगों से अपील की राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए सरहुल और रामनवमी पर्व मनायें। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान डीजे गजाने पर प्रतिबंध रहेगा।

मौके पर खूंटी की बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव, नगर अध्यक्ष पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पाहन, केंद्रीय रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष जोतिष भगत, कार्यकारी अध्यक्ष अनूप साहू, महामंत्री जितेंद्र कश्यप, सह महामंत्री प्रियांक भगत, मदन मोहन मिश्रा, मदन मिश्रा, भोलानंद तिवारी, मदन मोहन गुप्ता, मुनीनाथ मिश्रा, विकास चौधरी सहित कई व्यक्ति उपस्थित थे।