खूंटी: उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी शशि रंजन के नेतृत्व में खूंटी मुख्यालय के विभिन्न जगहों और मुख्य स्थानों में फ्लैग मार्च किया गया।
फ्लैग मार्च में पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, उप विकास आयुक्त नीतीकश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सैयद रियाज अहमद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के अलावा पुलिस पदाधिकारी जवान शामिल थे।
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की कि राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करें और जिला प्रशासन द्वारा उठाये जा रहे महत्वपूर्ण कदमों और संबंधित कार्यों में सहयोग करें।
भाईचारे के साथ त्यौहार मनायें और दूसरों के लिए मिसाल पेश करें
इस दौरान उपायुक्त ने खूंटी शहर के धार्मिक जुलूस के मार्गों का निरीक्षण किया। साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को आमजनों की सुविधा व सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने और जुलूस की ड्रोन सर्विलांस कराने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की कि सरकार के नियमों का उचित अनुपालन करते हुए रामनवमी का पर्व मनायें।
जिला प्रशासन विधि व्यवस्था और शांति पूर्ण रामनवमी संपन्न कराने के लिए हर संभव सहयोग के लिए तैयार है। भाईचारे के साथ त्यौहार मनायें और दूसरों के लिए मिसाल पेश करें।