खूंटी में युवती से गैंगरेप, चार गिरफ्तार

News Alert
2 Min Read

खूंटी: जरियागढ़ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर करंज टोली गांव में मंगलवार को एक युवती से हुए सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) के सभी आरोपितों को Police ने गिरफ्तार (Arrest) कर 24 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन कर दिया।

गिरफ्तार (Arrest) आरोपितों में गुस्सा अंबाटोली गांव का मनसिद होरो, जलंगा डहूटोली रोहित बारला, करंज टोली का संदपी आईंद और अंबाटोली गांव सैयुन होरो शामिल हैं।

Police ने उनके पास से पीड़िता का मोबाइल फोन, उसका छाता, घटना में प्रयुक्त Mobile-Bike को भी बरामद कर लिया है।

दो लड़के Bike से आए और उसको ले गए

छापेमारी टीम में जरियागढ़ थाना प्रभारी पंकज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार मेहता, हवलदार गणेश कुमार सिंह और हवलदार नंदकुमार यादव तथा आरक्षी उपेंद्र कुमार शामिल थे।

इस संबंध में SP ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति (Press Release) जारी कर बताया कि 23 अगस्त को शाम करीब 4.30 बजे एक महिला जरियागढ़ थाना पहुंची और सूचना दी कि 22 अगस्त को वह लापुंग से बानो जाने के क्रम में गोविंदपुर रेलवे स्टेशन के पास बैठी थी। तभी दो लड़के Bike से आए और उसको ले गए।

- Advertisement -
sikkim-ad

दो अन्य लड़कों के साथ मिलकर गोविंदपुर करंज टेली एक पक्का मकान में ले जाकर उसके साथ Gang Rape की घटना को अंजाम दिया।

मामला दर्ज करने के पश्चात इसकी गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमन कुमार के निर्देश पर Police टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई कार्रवाई करते हुए सभी छह आरोपितों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया।

Share This Article