झारखंड

नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में देश में मिला खूंटी को तीसरा स्थान

रैकिंंग में शीर्ष पांच जिलों में झारखंड के खूंटी, गुमला और पाकुड़ जिला शामिल है

खूंटी: नीति आयोग द्वारा जनवरी 2022 के लिए की गयी डेल्टा रैंकिंग में खूंटी जिले को देश भर में तीसरा स्थान मिला है।

रैकिंंग में शीर्ष पांच जिलों में झारखंड के खूंटी, गुमला और पाकुड़ जिला शामिल है। इनमें क्रमशः खूंटी को तीसरा, गुमला को चौथा और पाकुड़ जिले को पांचवां रैंक मिला है।

उल्लेखनीय है कि खूंटी और गुमला जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) समेत छह जिलों के अध्यक्ष जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री और खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा हैं।

मंत्री मुंडा ने नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग आने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा इन पिछड़े जिलों के विकास के बारे में स्वयं सोचते रहते हैं और समय-समय पर जिलाधिकारियों से संवाद कर आकांक्षी जिलों की सफलता से सीखने की सलाह देते हैं।

उनका कहना है कि जब दूसरों की आकांक्षाएं, अपनी आकांक्षाएं बन जाएं, जब दूसरों के सपनों को पूरा करना अपनी सफलता का पैमाना बना लिया जाए, तो फिर वह कर्तव्य पथ इतिहास रचता है।

आज हम देश के आकांक्षी जिलों में यही इतिहास बनते हुए देख रहे हैं। मंत्री मुंडा ने झारखंड जैसे जनजाति बहुल पिछड़े राज्य के आकांक्षी जिलों के अधिकारियों को राज्य के विकास के लिए और अधिक तत्परता से विकासोन्मुखी कार्य करने का आग्रह किया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker