खूंटी: सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बाबा आम्रेश्वर धाम (Baba Amreshwar Dham) परिसर में रविवार को पुलिस ने विशेष स्वच्छता अभियान चलाया।
तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में चलाये गये इस अभियान में SDPO के अलावा तोरपा के थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, सैट तोरपा, तोरपा थाना के सशस्त्र बल और SIRB इको कंपनी के जवान हाथों में झाड़ू कुदाल आदि लेकर पूरे उत्साह के साथ धाम परिसर की सफाई में जुट गये।
मंदिर परिसर (Temple complex) के पास स्थित बच्चों के पार्क में उगा आयी घास और झाड़ियों को भी काटकर हटाया गया और पेड़ की टहनियों की भी छंटाई की गयी।
लोगों ने की पुलिस सराहना
पुलिस के जवानों ने वहां के फाउंटेन मेजर में फैले कचरे को ब्लीचिंग पाउडर (Bleaching powder) डालकर अच्छी तरह से साफ किया और मशीन की भी साफ सफाई की गयी।
चार घंटे तक चले इस अभियान के बाद परिसर की साफ-सफाई देखकर लोगों ने भी पुलिस प्रशासन की इस पहल की सराहना की।
SDPO ओम प्रकाश तिवारी (Om Prakash Tiwari) ने बताया कि SP के निर्देश पर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बाबा आम्रेश्वर धाम परिसर की साफ-सफाई की गयी।