खूंटी: जिला पुलिस ने बुधवार देर रात से गुरुवार सुबह तक खूंटी, सायको और मारंगहादा थाना क्षेत्र के तीन गांवों में छापेमारी अभियान चलाकर घरों में छिपाकर रखी गयी सात किलो 175 ग्राम अवैध अफीम, 71 किलो अफीम का डोडा और नकद 53 हजार पांच रुपये बरामद किया है।
इस संबंध में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों में खूंटी थानांतर्गत बड़ा बांडी गांव निवासी 40 वर्षीय राम उरांव, सायको के उबरू गांव निवासी गोलाए मुंडा और मारंगहादा के होड़ोंग गांव निवासी कुंवर मुंडा व सोहराई पहान शामिल हैं।
यह जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने गुरुवार शाम अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
एसडीपीओ ने बताया कि बुधवार शाम गुप्त सूचना मिली थी कि तीनों थाना क्षेत्रों के उक्त आरोपितों द्वारा अपने-अपने खेतों में अफीम की अवैध तरीके से खेती कर अफीम निकाल ली गयी है और उसे बेचने के लिए अपने घरों में छिपाकर रखे हुए हैं।
एसडीपीओ ने बताया कि खूंटी थाना अंतर्गत बड़ा बांडी गांव निवासी राम उरांव के घर से एक किलो पांचसौ अवैध अफीम और 71 किलो डोडा बरामद हुआ।
इसी प्रकार सायको थाना अंतर्गत उबरू गांव निवासी गोलाए मुंडा के घर से दो किलो 330 ग्राम अफीम और मारंगहादा थाना अंतर्गत होड़ोंग गांव निवासी कुंवर मुंडा व सोहराई पहान के घर से तीन किलो 850 ग्राम अवैध अफीम और नगद साढ़े 53 हजार रुपये बरामद हुए।
गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध खूंटी, सायको और मारंगहादा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग-अलग मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में चारों को जेल भेज दिया गया।
छापेमारी अभियान में एसडीपीओ अमित कुमार, एसएसबी 26 बटालियन के उप समादेष्टा विजेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर नीरज कुमार मिश्रा, मारंगहादा अंचल के इंस्पेक्टर सुकांत त्रिपाठी, मारंगहादा थाना प्रभारी पुष्पराज कुमार, खूंटी थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव, सायको थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, खूंटी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक विश्वजीत ठाकुर व अभिषेक कुमार, मारंगहादा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक राजेश कुमार मंडल व प्रीतम राज, सहायक अवर निरीक्षक सुरेश प्रसाद सायको थाना के पुलिस अवर निरीक्षक शशि प्रकाश सहित तीनों थाना के पुलिस बल और एसएसबी के जवान शामिल थे।