खूंटी: तोरपा, कर्रा सहित अन्य प्रखंड क्षेत्रों में बालू तस्करी के खिलाफ प्रशासन ने सोमवार देर रात से सुबह तक अभियान चलाया और अवैध बालू लदे तीन हाईवा ट्रकों को पकड़ा।
खान निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह ने कर्रा-लोधमा रोड पर छापेमारी अभियान चलाकर उक्त तीनों हाईवा को जब्त कर लिया और तीन चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
कर्रा थाना पुलिस के सहयोग से चलाये गये अभियान में पकड़े गये चालकों में जामुदाग सोनाहातु निवासी रूपेश बड़ाईक, तोरपा के ईचा गांव निवासी मोहन सांगा और कालामाटी निवासी पंचा उरांव शामिल हैं।
तीनों के खिलाफ कर्रा थाने में मामला दर्ज कराया गया है। जब्त किये गये हाईवा में जेएच 011 सीएल 6206, जेएच 10 एजी 2421 और जेएच 01 डी 3637 रजिस्ट्रेशन वाले हाईवा शामिल हैं। सुदूर जंगल में पकड़े गये दो हाईवा के टायर की हवा निकाल दी गयी।