खूंटी: कर्रा प्रखंड के गोविन्दपुर रोड स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं ने शनिवार को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2079 नव वर्ष के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली।
इस दौरान विद्यालय के भैया-बहनों और आचार्यों ने नगर भ्रमण कर लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। नगर भ्रमण विद्यालय से शुरू होकर मेन रोड गोविन्दपुर, कारगिल चौक, दुर्गा मंदिर, महावीर मंदिर होते हुए शोभा यात्रा पुन: विद्यालय पहुंचकर समाप्त हुई।
छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को पानी की बोतल व बिस्कुट- टाॅफी देकर जलपान कराया
नगर भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने भारत माता के जय घोष के साथ पथ संचलन किया। कदम से कदम मिलाते हुए बैंड बाजे के साथ नगर के प्रमुख हिस्सों में पथ संचलन किया गया।
प्रधानाचार्य श्रीमती मंतोषी देवी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का राजा अभिषेक इसी दिन हुआ था। नवरात्र का आरंभ और शक्ति की आराधना और महर्षि दयानंद ने आर्य समाज की स्थापना इसी दिन की थी।
नगर भ्रमण के दौरान कारगिल चौक पर समाजसेवियों ने छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को पानी की बोतल व बिस्कुट- टाॅफी देकर जलपान कराया।