कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जायेगा टाना भगतों को: उपायुक्त शशि रंजन

Digital News
2 Min Read

खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्तरीय टाना भगत विकास प्राधिकार की बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमण्डल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, परियोजना निदेशक, आइटीटीडीए, भूमि सुधार उप समाहर्ता व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान खूंटी जिले में रहने वाले टाना भगतों के सर्वांगीण विकास को लेकर चर्चा की गयी।

इसके साथ ही क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।

उपायुक्त ने टाना भगतों से उनकी आवश्यकताओं व समस्याओं के सम्बंध में बातचीत की और जल्द से जल्द इनके निराकरण का निर्देश अधिकारियों को दिये।

- Advertisement -
sikkim-ad

मौके पर कृषि से संबंधित कृषि संयत्र, खाद-बीज आदि निःशुल्क प्रदान करने और अन्य कार्यों की प्रगति कीर जानकारी डीसी ने ली।

इसी क्रम में टाना भगत के परिवारों को चार-चार गाय उपलब्ध कराने के निमित शेड निर्माण की जानकारी ली व जल्द से जल्द परिवारों को गाय उपलब्ध कराते हुए गाय का बीमा कराने का निर्देश दिया।

सभी परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास व अम्बेडकर आवास उपलब्ध कराने के निर्देश उपायुक्त ने दिए।

इसके अतिरिक्त शौचालय निर्माण, पेयजल आपूर्ति, विद्युत आदि सुविधाओं की उपलब्धता पर दिशा-निर्देश दिए गए।

उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति भी सभी घरों में उपलब्ध करायी जानी चाहिए।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि कौशल विकास योजना अंतर्गत टाना भगतों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

उपायुक्त द्वारा बताया गया कि लतरातु जलाशय में पर्यटन के विकास के साथ-साथ रोजगार सृजन भी अहम उद्देश्य है।

मौके पर उपायुक्त ने निर्देश दिया कि टाना भगतों को कल्याणकारी योजना से लाभान्वित करें। उपायुक्त ने टाना भगतों से अनुरोध किया कि योजनाओं का पूर्ण रूप से लाभ उठाएं।

Share This Article