कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र स्थित एक निर्माणाधीन मकान में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें की तीनों ब्राउन शुगर (Brown sugar) का सेवन करते हुए पकड़े गए हैरत की बात है की इन 3 लोगों में एक स्कूली बच्चा भी शामिल है।
जो की पिछले 15 दिनों से ब्राउन शुगर का सेवन कर रहा था। इसी के साथ पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर भी बरामद किए।
पांच तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तार तीनों की निशानदेही पर दो और लोगों को पुलिस ने पकड़ा।फ़िलहाल पांचों से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने पांचो की निशानदेही पर तिलैया थाना क्षेत्र के गुम्मो में एक घर में छापामारी की, जहां से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर (Brown sugar) और कुछ रुपय भी बरामद हुए। हालांकि घर का मालिक सत्यानंद (Satyanand) पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वहीं उसकी तलाश अभी जारी है।