कोडरमा: कोडरमा उपायुक्त आदित्य रंजन (Koderma Deputy Commissioner Aditya Ranjan) ने शनिवार को मरकच्चो प्रखंड के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने जिले के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को कोडरमा बुलाकर School में शिक्षण व्यवस्था सुधारने व बच्चों में संस्कार भरने के उद्देश्य से प्रशिक्षण (Training) दिया।
प्रशिक्षण (Training) के बाद शनिवार को कोडरमा उपायुक्त आदित्य रंजन ने मरकच्चो प्रखंड के परियोजना उच्च विद्यालय देवीपुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय योगीडीह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय गेरागी, सर्वोदय 2 उच्च विद्यालय मरकच्चो, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय मरकचो का निरीक्षण किया गया।
उपायुक्त ने विद्यालयों के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं से बात की और विद्यालय में बदले माहौल का जायजा लिया।
सभी शिक्षकों को फटकार लगाया तथा वेतन पर रोक लगाने की बात कही
उन्होंने उत्क्रमित उच्च विद्यालय योगीडीह (Reversed High School Yogidih) के विद्यालय प्रांगण के बीच में भवन बनाए जाने को लेकर JE अवधेश कुमार सिन्हा को कड़ी फटकार लगाई।
परियोजना बालिका उच्च विद्यालय (Girls High School) के शिक्षकों को प्रशिक्षण से लौटने के बाद भी छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास को लेकर कार्य में उदासीनता को देखते हुए उपस्थित सभी शिक्षकों को फटकार लगाया तथा वेतन पर रोक लगाने की बात कही।
इस मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक अलका जायसवाल, एरिया अफसर जयनगर, मरकच्चो कनक लता, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मरकच्चो जगन्नाथ महतो, जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय कर्मी दिनेश गोप, प्रमुख विजय कुमार सिंह, मुखिया रंजीत कुमार सिंह, टिपन पासी आदि उपस्थित थे।