कोडरमा: पिछले 13 दिनो से जिले में कोरोना के एक भी मामले सामने नहीं आए है।
इसके पहले 17 अगस्त को अंतिम बार कोरोना के एक पॉजिटिव मरीज पाए गए थे।
इसके बाद हर दिन औसतन एक हजार लोगो की जांच की जा रही है। जिसमें सभी के रिपोर्ट निगेटिव निकले है।
वहीं जिले के लिए सबसे अच्छी खबर यह है कि जिला लगभग कोरोना मुक्त हो चूका है।
जिले में पिछले 5 दिनो से एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाज के लिए न तो अस्पताल में भर्ती है न ही होम आईसोलेशन में रखे गए है।
यह जानकारी देते हुए सर्विलांस पदाधिकारी डा. मनोज कुमार ने बताया कि जिले में कोरोना के एक भी मरीज नहीं है।
रविवार को भी 1304 लोगो की जांच की गई है। जिसमें सभी के रिपोर्ट निगेटिव आए है।
जिले में कोरोना के एक भी सक्रिय केस नहीं है। उन्होंने बताया कि अब तक इस बीमारी से 12673 लोग स्वस्थ हो चूके है।
वहीं कुल 3 लाख 38 हजार 854 लोगो की जांच की गई है। जिसमें 12 हजार 797 लोग पॉजिटिव पाए गए थे।
इसमें 139 लोगो की मौत हुई थी, बाकी सभी लोग स्वस्थ हो चुके हैं।