रांची: झारखंड विधानसभा Monsoon season के हंगामेदार होने की आशंका है। विपक्ष State government को विधानसभा में घेरने के मूड में है। विपक्ष सरकार को भ्रष्टाचार, अवैध खनन घोटाला, पेंशन और अन्य मामलों को लेकर घेरने की तैयारी में है।
विधानसभा का मॉनसून सत्र 29 जुलाई से शुरू हो रहा है। इसमें छह कार्य दिवस होंगे। सदन की कार्यवाही दिन के 11 बजे से शुरू होगी।
30 एवं 31 जुलाई को कार्यवाही नहीं होगी
शनिवार-रविवार होने के कारण 30 एवं 31 जुलाई को कार्यवाही (Proceeding) नहीं होगी। एक अगस्त को वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम अनुपूरक सदन के पटल पर रखा जाएगा।
दो अगस्त को चर्चा के बाद इसे पारित कराया जाएगा। तीन अगस्त और पांच अगस्त को राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य अगर हो तो वह होंगे। पांच अगस्त को गैर सरकारी सदस्यों (Non official members) के कार्य, गैर सरकारी संकल्प पटल पर रखा जाएगा।