धनबाद: बुधवार की रात को बर्दवान-हावड़ा रूट पर शक्तिगढ़ रेलवे स्टेशन से ठीक पहले बंडेल लोकल ट्रेन (Bandel Local Train) पटरी से उतर गई। इसी समय इसी ट्रैक पर एक मालगाड़ी आ रही थी, इस कारण हादसा हुआ।
इसके बाद धनबाद से खुलने वाली कोलफील्ड एक्सप्रेस को रद्द (Calfield Express Canceled) करना पड़ा। आधी रात के बाद Down Line की ट्रेनों का गोमो से ही रूट डायवर्ट कर दिया गया। ये ट्रेनें गोमो-आद्रा होकर हावड़ा गईं।
इस प्रकार ट्रेनों का बदला गया रूट
दुर्घटना (Accident) के कारण 12308 जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट को धनबाद-प्रधानखंता-आसनसोल के बदले गोमो, खानूडीह, आद्रा, खड़गपुर होकर चलाया गया।
इसी तरह कालका-हावड़ा मेल और मुंबई-हावड़ा मेल (Kalka-Howrah Mail and Mumbai-Howrah Mail) भी धनबाद नहीं आई और दोनों ट्रेनों को गोमो से ही आद्रा की तरफ मोड़ दिया गया।