लोहरदगा DC ने 01 करोड़ 46 लाख 91 हजार रुपये की परिसंपत्तियों का किया वितरण

0
63
Lohardaga-DC
Advertisement

लोहरदगा: DC डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने आज मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना (Employment generation scheme) 2021-22 अंतर्गत कुल 16 लाभुकों  के बीच 1,46,91000 (एक करोड़ 46 लाख 91 हजार) रुपये की राशि का भुगतान किया।

समेकित जनजाति विकास अभिकरण, लोहरदगा की ओर से समाहरणालय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित लाभुकों (Beneficiaries) को इससे संबंधित भुगतान का प्रमाण-पत्र (Certificate) प्रदान किया गया।

इस मौके पर DC ने कहा कि आप सभी अपनी मेहनत से अपना व्यवसाय (Business) करें। अब आप नौकरी (Job) नहीं करेंगे, बल्कि किसी को नौकरी देंगे। इससे अर्थव्यवस्था (Economy) और आगे बढ़ेगी। देश मजबूत होगा।

 

लाभुकों की सूची

01. किशन कुमार भगत – 25 लाख रुपये

02. शोभा लकड़ा – 25 लाख रुपये

03. गुलाम इरफानुल – 25 लाख रुपये

04. शेख जमील – 12 लाख रुपये

05. गांगुल साहु – 9.40 लाख रुपये

06. प्रताप भगत – 9.25 लाख रुपये

07. बिजय उरांव – 9.25 लाख रुपये

08. केश्वर भगत – 8.46 लाख रुपये

09. ललिता बाखला – 8.5 लाख रुपये

10. श्रीपति बाखला – 5 लाख रुपये

11. अशोक उरांव – 2.50 लाख रुपये

12. दिलीप उरांव – 2.50 लाख रुपये

13. रामलाल खेरवार – 2.50 लाख रुपये

14. पूनम खेस – 2 लाख रुपये

15. रोशन केरकेट्टा – 50 हजार रुपये

16. कलीन्द्र उरांव – 50 हजार रुपये

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त गरिमा सिंह, ITDA निदेशक अरविंद कुमार लाल, जिला कल्याण पदाधिकारी नारायण राम व लाभुक उपस्थित थे।