जमशेदपुर: प्रेमिका (Lover) ने प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने पर नदी में छलांग लगाने का मामला जमशेदपुर (Jamshedpur) के सिदगोड़ा थाना (Sidgora Police Station) अंतर्गत सूखा तालाब से आया है।
प्रेमिका का नाम किरण कुमारी और उम्र 21 साल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से किरण को खोजने का प्रयास किया, लेकिन उसकी डेड बॉडी (Dead Body) नहीं मिली।
किरण की मां उर्मिला के अनुसार, किरण गर्भवती (Pregnant) थी और वह एक कपड़े की दुकान में काम करती थी।
घटना के बाद प्रेमी विकास के परिजन फरार
मां ने बताया कि किरण का बस्ती के ही एक युवक विकास दत्ता से बीते तीन साल से प्रेम संबंध चल रहा था। छह माह पहले बस्ती वालों से इस संबंध में जानकारी मिली।
इसके बाद किरण को विवेक से मिलने नहीं दिया जाता था। इसी बीच किरण दो माह की गर्भवती हो गई।
यह बात सामने आने पर विकास के परिजनों ने शादी की बात की गई, परंतु वे लोग दहेज की मांग करने लगे।
आज किरण विकास के घर गई थी, जहां उसके परिजनों ने किरण के साथ मारपीट की और शादी से इनकार कर दिया।
इससे आहत होकर किरण ने नदी में छलांग लगा दी। घटना के बाद विकास के परिजन फरार हो गए है।