पलामू में बने उप स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

Digital News
1 Min Read

मेदिनीनगर: नीलांबर-पीतांबरपुर के प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष अग्रवाल ने शनिवार को प्रखंड अंतर्गत कोइरी पतरा में बने उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया।

कोइरी पतरा में बने उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करने के पश्चात प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी लेस्लीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे यहां उन्होंने वैक्सीनेशन कार्य का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मच्छरदानी वितरण की जानकारी ली।

बताया गया कि प्रखंड में 30 हज़ार मच्छरदानी वितरण के लिए आवंटित किया गया था, जिसके विरुद्ध 26 हज़ार का वितरण किया जा चुका है।

इस पर सहायक समाहर्ता ने शेष बचे मच्छरदानियों को अविलंब रूप से वितरण करने का निर्देश दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

सहायक समाहर्ता ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को संबंधित आउटसोर्सिंग कंपनी से समन्वय बनाकर सभी कर्मियों का भुगतान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ राजीव रंजन, डॉ श्वेता, डॉ अरुण मोहंती, एमडी शाकिर, बीएएम राजकुमार सिंह, बीपीएम,बीडीएम समेत अन्य उपस्थित थे।

Share This Article