मेदिनीनगर: जिले के नौडीहा एवं छतरपुर प्रखंड में पारा शिक्षकों के चयन की वैधता की जांच को लेकर शुक्रवार को आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने बैठक कर समीक्षा की।
आयुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में आयुक्त ने पारा शिक्षकों के चयन की वैधता की जांच को लेकर रिपोर्ट तैयार कर ससमय जमा नहीं करने को लेकर अप्रसन्नता जाहिर की और इसे गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक का वेतन रोकने का निदेश दिया।
साथ ही जिम्मेवारी के बावजूद कार्य में शिथिलता बरतने को लेकर एडीपीओ एवं एपीओ से स्पष्टीकरण पूछने का निदेश सक्षम पदाधिकारी को दिया।
वहीं चेतावनी देते हुए रिपोर्ट तैयार कर 15 दिनों में जमा करने का सख्त निदेश दिया। निर्धारित समय तक रिपोर्ट नहीं देने की स्थति में अन्य कड़े कार्रवाई की चेतावनी दी।
पारा शिक्षकों के चयन की वैधता की जांच को लेकर आयुक्त @DrJatashankarC1 ने की बैठक। रिपोर्ट नहीं देने पर जाहिर की अप्रसन्नता।@HemantSorenJMM@JharkhandCMO@prdjharkhand@MithileshJMM@Jagarnathji_mla#Chiefsecretaryofjharkhand @DC_Palamu@EduMinOfIndia pic.twitter.com/4z5bsm4A8o
— IPRD Palamu Commissionary (@IprdPalamu) August 6, 2021