मेदिनीनगर: डालटनगंज रेलवे स्टेशन (Daltonganj Railway Station) पर सोमवार को विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व TTE इंस्पेक्टर BM Pandey कर रहे थे।
इस दौरान गरीब रथ, टाटा मुरी एक्सप्रेस, बीडीएम सवारी गाड़ी और अन्य ट्रेनों से सफर कर रहे 50 से अधिक यात्रियों को बेगैर टिकट यात्रा कर रहे पकड़ा गया।
बगैर टिकट पकड़े जाने पर बक्शा नहीं जाएगा
उनसे कुल 15000 रुपये जुर्माना के रूप में वसूला गया। टीटीई इंस्पेक्टर बीएम पांडेय (TTE Inspector BM Pandey) ने बताया की जो यात्री बगैर टिकट (Ticket) पकड़े जाएंगे अब उन्हें बक्शा नहीं जाएगा।
उनसे अब सीधी तौर पर जुर्माना ही वसूला जाएगा। यात्रियों को अब इसमें जागरूकता लानी होगी। उन्होंने कहा यह अभियान लगातार डालटेनगंज, गढ़वा रोड स्टेशन (Daltonganj , Garhwa Road Station) आदि स्टेशनों पर चलाया जा रहा है, ताकि लोग Ticket के साथ ही अपनी यात्रा करें।