झारखंड : फ्री फायर गेम के चक्कर में नाबालिग ने मां के खाते से उड़ाये 92 हजार रुपये

News Desk
2 Min Read

पाकुड़ : 13 साल के एक लड़के ने ऑनलाइन गेम फ्री फायर (Online Game Free Fire) खेलने के चक्कर में अपनी मां के बैंक खाते से करीब 92 हजार रुपये निकाल लिये। हिरणपुर (Hiranpur) के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) में ANM (नर्स) के तौर पर कार्यरत मां को अपने बेटे की इस करतूत की भनक भी नहीं लगी।

महिला ने 21 दिसंबर को हिरणपुर थाना (Hiranpur Police Station) में इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ शिकायत की थी।

शुक्रवार को थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज (Station Officer Amar Kumar Minj) ने खुलासा किया कि महिला के बैंक खाते से पैसे उसके 13 साल के बेटे ने ही निकाले थे।

महिला ने पुलिस को बताया था कि उसके SBI बचत खाता से 91914 रुपये की निकासी हुई थी।

महिला को 19 दिसंबर को ATM में बैलेंस जांच करने पर पता चला कि 10 अक्टूबर से 15 दिसंबर के बीच 25 किस्तों में UPI के जरिये 91914 रुपये की निकासी हुई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

झारखंड : फ्री फायर गेम के चक्कर में नाबालिग ने मां के खाते से उड़ाये 92 हजार रुपये- Jharkhand: Minor spent Rs 92,000 from mother's account for free fire game

पुलिस को जांच में पता चला कि…

महिला की शिकायत के बाद पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र रविदास (Police Inspector Surendra Ravidas) और थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज (Station Officer Amar Kumar Minj) ने मामले की जांच की।

पुलिस ने महिला के 13 वर्षीय पुत्र सहित उसके अन्य तीन दोस्तों को पूछताछ के लिए थाना लाया। वहां सभी बच्चों ने स्वीकार किया कि उन लोगों ने मिलकर ही पैसों की निकासी की थी।

झारखंड : फ्री फायर गेम के चक्कर में नाबालिग ने मां के खाते से उड़ाये 92 हजार रुपये- Jharkhand: Minor spent Rs 92,000 from mother's account for free fire game

पुलिस को जांच (Police Investigation) में पता चला कि फ्री फायर गेम खेलने के चक्कर में पैसे निकाले गये। पुत्र ने ही अपनी मां के बैंक खाता नंबर से UPI बनाया था। वह UPI से ऑनलाइन तरीके से सुभाष चौक स्थित मोबाइल दुकानदार से नकद रुपये लेता था।

पैसे निकालने के बाद मां के मोबाइल से पैसा निकासी के मैसेज को तुरंत डिलीट (Delete) कर देता था, ताकि मां को पता न चले। उन पैसों से उसने एक नया मोबाइल भी खरीदा था।

TAGGED:
Share This Article