झारखंड विधायक मामला : राजेश कच्छप के आवास पर दूसरे दिन भी बंगाल CID की जांच

0
17
Advertisement

रांची: पश्चिम बंगाल की CID टीम मंगलवार को भी दूसरे दिन कांग्रेस से निलंबित खिजरी विधायक राजेश कच्छप (Rajesh Kachhap) के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के धुर्वा सेक्टर दो स्थित आवास पर पहुंच कर जांच कर रही है।

इससे पहले बंगाल CID की टीम रांची के नामकुम के उलिहातू स्थित आवास में राजेश कच्छप और इरफान अंसारी के जामताड़ा स्थित आवास पर छापेमारी (Raid) करने पहुंची थी।

राजेश कच्छप के घर दस्तावेज मिले

राजेश कच्छप के घर से जमीन के डीड, डेबिट कार्ड और अन्य दस्तावेज मिले थे। इसके बाद CID की टीम ने उनके परिजनों को सेक्टर दो स्थित आवास पर मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया है।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने हावड़ा के पांचला से बीती 30 जुलाई को 49.37 लाख रुपये के साथ Jharkhand Congress के तीन विधायकों राजेश कच्छप, नमन विक्सल कोंगाड़ी और इरफान अंसारी को गिरफ्तार किया था।