हजारीबाग : अभी जिले के मॉडल और एक्सेलेंट स्कूलों (Model and Excelent Schools) में TGT और PGT टीचर मिलने की संभावना कम है, जबकि नया सेशन दो माह में शुरू हो जाएगा।
गौरतलब है कि 11 महीने के लिए संविदा पर शिक्षकों की नियुक्ति (Appointment of Teachers) शुरू की गई थी।
28 मार्च तक नियुक्ति को समाप्त करना था, लेकिन इसी बीच विभाग ने नियुक्ति की प्रक्रिया पर रोक लगा दी।
अब तक यह स्पष्ट नही हो सका है कि अभ्यर्थियों को फिर से फॉर्म (Form) भरना होगा या फिर पूर्व में भरे फॉर्म ही मान्य होंगे।
185 शिक्षकों का होना है चयन
जिले के मॉडल यानी आदर्श एवं एक्सेलेंट उत्कृष्ट स्कूलों के लिए 185 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है।
बीच में नियुक्ति प्रक्रिया रुक जाने से अभ्यर्थी परेशान हैं और विद्यार्थियों की पढ़ाई पर भी इसका असर पड़ेगा।
बताया जाता है कि 10 हजार से अधिक अभ्यर्थियों आवेदन दिया है।
जून में नया सत्र शुरू होना है और वर्तमान स्थिति संकेत कर रही है कि इस दौरान शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाएगी।
चयन में जितना अधिक समय लगेगा, बच्चों की पढ़ाई उतना अधिक प्रभावित होगी।